Budget 2024 : साल 2016 तक हर साल यूनियन (Union Budget) बजट से पहले रेल बजट पेश होता था। रेलमंत्री इसे पेश करता था। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था। इसकी वजह यह थी कि रेल बजट में नई ट्रेनों का ऐलान सरकार करती थी। हर इलाके के लोग इस बजट पर इस उम्मीद में नजरें लगाए रहते थे कि उनके इलाके लिए कौन सी नई ट्रेन शुरू होने जा रही है। रेलवे की नई लाइनों, ट्रेन में नई सुविधाओं, रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण और रेल किराए से जुड़े ऐलान इस बजट में होते थे। जिस तरह वित्त मंत्री की तरफ से यूनियन बजट संसद में पेश होता है, उसी तरह रेलमंत्री संसद में रेल बजट पेश करता था।