बजट 2024 : हर साल यूनियन बजट (Union Budget) तैयार करने की प्रक्रिया सितंबर- अक्टूबर से शुरू हो जाती है। वित्त मंत्रालय अलग-अलग मंत्रालयों से अगले वित्त वर्ष में उनके खर्च और योजनाओं के बारे में पूछता है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वित्तमंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारी इन पर विचार करते हैं। इसके बाद हर मंत्रालय के आवंटन को अंतरिम रूप दिया जाता है। वित्तमंत्रालय अलग-अलग इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों, एक्सपर्ट्स और इकोनॉमिस्ट्स से भी आगामी बजट के बारे में राय मांगता है। इन सभी पर गौर करने के बाद बजट डॉक्युमेंट को अंतरिम रूप दिया जाता है। 1 अप्रैल को वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman अंतरिम बजट पेश करेंगी। इसके जरिए वह अगले वित्त वर्ष के शुरुआत कुछ महीनों के लिए सरकार के खर्च पर ससंद की अंग्रिम मंजूरी हासिल करेंगी।