Union Budget 2023 : केंद्र सरकार यूनियन बजट 2023 में नए इनकम टैक्स रीजीम के तहत कर की दरों में कमी करने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत इस वैकल्पिक टैक्स रीजीम (tax regime) को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए टैक्स स्लैब्स (tax slabs) में बदलाव कर सकती है। वित्त मंत्रालय ने आगामी बजट के लिए स्कीम की स्वीकार्यता बढ़ाने के तरीकों की पहचान करने के उद्देश्य से एक रिव्यू कराया है। मौजूदा वित्त वर्ष में इनकम टैक्स रिटर्न (income tax returns) फाइल करने वाले कुल 7.52 करोड़ लोगों में से 5 लाख से भी कम टैक्सपेयर्स ने नया टैक्स रीजीम अपनाया था।