एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) ने उधार देने वालों को न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में घसीट लिया है। बायजूज ने 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) को फटाफट चुकाने के लेंडर्स के दबाव के चलते यह मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा इस लोन के एक बड़े हिस्से को खरीदने पर रेडवुड (Redwood) के खिलाफ भी याचिका दायर किया है। बायजूज का कहना है कि उसे यह मुकदमा इसलिए दायर करना पड़ा क्योंकि लेंडर्स लोन वसूली के लिए कब्जे की रणनीति अपना रहे हैं और वे कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने तक की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा बायजूज का कहना है कि रेडवुड ने टर्म लोन बी का जो हिस्सा खरीदा है, वह नियमों के खिलाफ है, इसीलिए इसके खिलाफ भी मुकदमा किया गया है।