Get App

उधार देने वालों को अमेरिकी कोर्ट में घसीटा Byju's ने, कंपनी ने कहा- और कोई रास्ता हीं नही था

एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) ने उधार देने वालों को न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में घसीट लिया है। बायजूज ने 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) को फटाफट चुकाने के लेंडर्स के दबाव के चलते यह मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा इस लोन के एक बड़े हिस्से को खरीदने पर रेडवुड (Redwood) के खिलाफ भी याचिका दायर किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 1:13 PM
उधार देने वालों को अमेरिकी कोर्ट में घसीटा Byju's ने,  कंपनी ने कहा- और कोई रास्ता हीं नही था
Byju's का कहना है कि यह पूरा लोन विवादित हो गया है और अब ऐसे में यह लेंडर्स को कोई ब्याज नहीं देगा। बायजूज का कहना है कि वह ब्याज सहित कोई पेमेंट तब तक नहीं करेगी, जब तक कोर्ट से फैसला नहीं आ जाता है।

एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) ने उधार देने वालों को न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में घसीट लिया है। बायजूज ने 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) को फटाफट चुकाने के लेंडर्स के दबाव के चलते यह मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा इस लोन के एक बड़े हिस्से को खरीदने पर रेडवुड (Redwood) के खिलाफ भी याचिका दायर किया है। बायजूज का कहना है कि उसे यह मुकदमा इसलिए दायर करना पड़ा क्योंकि लेंडर्स लोन वसूली के लिए कब्जे की रणनीति अपना रहे हैं और वे कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने तक की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा बायजूज का कहना है कि रेडवुड ने टर्म लोन बी का जो हिस्सा खरीदा है, वह नियमों के खिलाफ है, इसीलिए इसके खिलाफ भी मुकदमा किया गया है।

क्या है पूरा मामला

बायजूज का कहना है कि 3 मार्च 2023 को टीएलबी लेंडर्स ने गैरकानूनी तरीके से कुछ नॉन-मॉनीटरी और टेक्निकल डिफॉल्ट्स की आड़ में लोन को फटाफट निपटारा करना शुरू किया यानी कि बायजूज पर इसे चुकाने का दबाव बनाया। इस अनुचित तरीके के दम पर लेंडर्स ने बायूजज के अल्फा पर नियंत्रण कर अपना मैनेजमेंट नियुक्त करने के लिए बिना सूचना कदम (अनवारंटेड एनफोर्समेंट मेजर्स) उठाने की कोशिश की। लेंडर्स यहीं नहीं रुके और अपने एजेंट जीएलएएस ट्रस्ट कंपनी के जरिए अपनी कार्रवाई को वैधानिक ठहराने के लिए डेलवेयर में मुकदमेबाजी शुरू की।

हालांकि डेलवेयर कोर्ट में शुरुआती फैसला बायजूज के पक्ष में आया। इसके बावजूज बायजूज का कहना है कि लेंडर्स की मनमानी जारी रही और उन्होंने पूरा लोन तत्काल चुकाने की मांग की जबकि यह मामला अभी अदालत में चल ही रहा था। इसके अलावा बायजूज ने यह भी आरोप लगाया है कि लेंडर्स लगातार उसकी पहचान खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें