Get App

Alibaba में निवेश पर चार्ली मंगर को पछतावा, दिग्गज निवेशक ने इन कारणों से कहा ब्लंडर, Jack Ma को भी बोला Stupid

चार्ली मंगर जाना-माना नाम हैं और उनकी सलाह पर निवेशक गौर करते हैं। हालांकि 99 वर्षीय दिग्गज निवेशक Charlie Munger ने निवेश से जुड़े सभी फैसले सही लिए हों, ऐसा नहीं है। मंगर का कहना है कि चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) उनके जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है। मंगर ने अलीबाबा में निवेश को इनवेस्टमेंट ब्लंडर कहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 16, 2023 पर 4:16 PM
Alibaba में निवेश पर चार्ली मंगर को पछतावा, दिग्गज निवेशक ने इन कारणों से कहा ब्लंडर, Jack Ma को भी बोला Stupid
चार्ली मंगर का कहना है कि चाइनीज इंटरनेट में अलीबाबा की पोजिशन को देखकर वह इसे लेकर आकर्षित हुए थे लेकिन यह अभी भी सामानों की फुटकर बिक्री करने वाली कंपनी है। मंगर ने अलीबाबा को को-फाउंडर और पूर्व एग्जेक्यूटिव चेयरमैन जैक मा को लेकर भी चर्चा की कि उनकी एक गलती अलीबाबा पर भारी पड़ गई।

चार्ली मंगर जाना-माना नाम हैं और उनकी सलाह पर निवेशक गौर करते हैं। हालांकि 99 वर्षीय दिग्गज निवेशक Charlie Munger ने निवेश से जुड़े सभी फैसले सही लिए हों, ऐसा नहीं है। मंगर का कहना है कि चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) में निवेश उनके जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है। मंगर ने अलीबाबा में निवेश को इनवेस्टमेंट ब्लंडर कहा है। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर चार्ली मंगर ने ये बातें डेली जर्नल के शेयरधारकों की सालाना बैठक में कही। चार्ली द डेली जर्नल के शेयरहोल्डर और बोर्ड मेंबर हैं और पिछले साल उन्होंने इसके चेयरमैन का पद छोड़ा था।

क्या माना था और क्या निकली Alibaba

चार्ली मंगर का कहना है कि चाइनीज इंटरनेट में अलीबाबा की पोजिशन को देखकर वह इसे लेकर आकर्षित हुए थे लेकिन यह अभी भी सामानों की फुटकर बिक्री करने वाली कंपनी है। मंगर ने अलीबाबा को को-फाउंडर और पूर्व एग्जेक्यूटिव चेयरमैन जैक मा को लेकर भी चर्चा की कि उनकी एक गलती अलीबाबा पर भारी पड़ गई। चार्ली मंगर जैक मा के उस भाषण का जिक्र कर रहे थे जिसे उन्होंने अक्टूबर 2020 में दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें