चार्ली मंगर जाना-माना नाम हैं और उनकी सलाह पर निवेशक गौर करते हैं। हालांकि 99 वर्षीय दिग्गज निवेशक Charlie Munger ने निवेश से जुड़े सभी फैसले सही लिए हों, ऐसा नहीं है। मंगर का कहना है कि चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) में निवेश उनके जिंदगी की सबसे बड़ी गलतियों में शुमार है। मंगर ने अलीबाबा में निवेश को इनवेस्टमेंट ब्लंडर कहा है। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर चार्ली मंगर ने ये बातें डेली जर्नल के शेयरधारकों की सालाना बैठक में कही। चार्ली द डेली जर्नल के शेयरहोल्डर और बोर्ड मेंबर हैं और पिछले साल उन्होंने इसके चेयरमैन का पद छोड़ा था।