Get App

Crypto Price: इस कारण क्रिप्टो मार्केट में धड़ाधड़ होने लगी खरीदारी, BitCoin दो साल बाद $47000 के पार

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक छाई हुई है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) को मंजूरी के आसार ने जो पॉजिटिव माहौल तैयार किया है, उसके दम पर आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो 12 फीसदी तक उछल गए। बिटक्वॉइन की बात करें तो एक बार तो यह मार्च 2022 के बाद पहली बार 47 हजार डॉलर के पार पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 5:41 PM
Crypto Price: इस कारण क्रिप्टो मार्केट में धड़ाधड़  होने लगी खरीदारी, BitCoin दो साल बाद $47000 के पार
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.45 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.20 फीसदी हिस्सेदारी है। (Image- Pixabay)

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक छाई हुई है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) को मंजूरी के आसार ने जो पॉजिटिव माहौल तैयार किया है, उसके दम पर आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो 12 फीसदी तक उछल गए। बिटक्वॉइन की बात करें तो एक बार तो यह मार्च 2022 के बाद पहली बार 47 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि फिर यह थोड़ा सुस्त पड़ा लेकिन अभी भी यह 46 हजार डॉलर के पार है। क्रिप्टो मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत हुई है और 53 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हो गई।

एक बिटकॉइन अभी 5.45 फीसदी के उछाल के साथ 46,614.08 डॉलर (38.74 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी आज तीन फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 4.74% की तेजी आई है और यह 1.71 लाख करोड़ डॉलर (142.95 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

2024 में 15% की दर से बढ़ेगी आईटी कंपनियों की कमाई, इस कारण मार्केट एक्सपर्ट ने किया दावा

BitCoin ETF पर कहां तक पहुंची बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें