Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी रौनक छाई हुई है। बिटक्वॉइन ईटीएफ (BitCoin ETF) को मंजूरी के आसार ने जो पॉजिटिव माहौल तैयार किया है, उसके दम पर आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो 12 फीसदी तक उछल गए। बिटक्वॉइन की बात करें तो एक बार तो यह मार्च 2022 के बाद पहली बार 47 हजार डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि फिर यह थोड़ा सुस्त पड़ा लेकिन अभी भी यह 46 हजार डॉलर के पार है। क्रिप्टो मार्केट में भी इसकी स्थिति मजबूत हुई है और 53 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हो गई।