Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (28 अक्टूबर) अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ डॉजकॉइन (DogeCoin) में शानदार तेजी दिख रही है। इसके भाव में सात फीसदी से अधिक तेजी है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप की दो बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) और एथेरियम (Ethereum) में गिरावट का रूझान है।