Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टोकरेंसीज टेथर (Tether) और बाईनेंस यूएसडी (Binance USD) ही रेड जोन में हैं लेकिन इनके भाव भी लगभग फ्लैट हैं। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 24 हजार डॉलर के पार पहुंच गया और मार्केट में हिस्सेदारी भी 42 फीसदी के पार हो गई है। एक बिटकॉइन अभी 11.38 फीसदी की तेजी के साथ 24,640.19 डॉलर (20.36 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।