Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ की दर को 25% से बढ़ाकर 35% करने का फैसला किया है। यह नई दर आज 1 अगस्त से लागू हो जाएगी। यह बढ़ोतरी उन सभी उत्पादों पर लागू होगी जो यूएस-मेक्सिको-कनाडा (USMCA) व्यापार समझौते के तहत नहीं आते। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने गुरुवार को इस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कनाडा की लगातार निष्क्रियता और जवाबी कार्रवाई के जवाब में, राष्ट्रपति ट्रंप ने मौजूदा इमरजेंसी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए टैरिफ को बढ़ाना आवश्यक समझा है।”