दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) की मुश्किलें खत्म ही नहीं हो रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब लेंडर्स ने बायजूज की अमेरिकी कंपनी बायजूज अल्फा (Byju’s Alpha) को कोर्ट में घसीट लिया है। यह मामला डेलवेयर के एक कोर्ट में चल रहा है और इसमें इस बात को लेकर भी सुनवाई हो रही है कि कंपनी पर किसका नियंत्रण होना चाहिए। लेंडर्स का दावा है कि इस साल की शुरुआत में कंपनी डिफॉल्ट कर गई है तो उसे अपने प्रतिनिधि Timothy R Pohl को इसकी कमान देने का अधिकार है। हालांकि सुनवाई के दौरान बायजूज अल्फा पर 50 करोड़ डॉलर (4138.23 करोड़ रुपये) छिपाने का आरोप सामने आया है।