Elon Musk offer Tesla Shares to Warren Buffett: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वीईकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने वॉरेन बफेट को टेस्ला में निवेश करने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह सुझाव बर्कशायर हाथवे के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में हुई चर्चा के दौरान टिप्पणियों के मद्देनजर दिया है। वैसे दिलचस्प बात ये है कि दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट लंबे समय से चाइनीज कंपनी BYD के निवेशक हैं जो टेस्ला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है। पिछले दो वर्षों में उन्होंने बीवाईडी में अपनी होल्डिंग कम की है लेकिन अब भी उनके पास इसके काफी शेयर्स हैं।