सस्ती हवाई सर्विसेज मुहैया कराने वाली फ्लाईदुबई (FlyDubai) भारत में बिजी बी एयरवेज (Busy Bee Airways) से साझेदारी के जरिए एयरलाइन कारोबार शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है। बिजी बी एयरवेज दिवालिया हो चुकी गो फर्स्ट (Go First) को खरीदने के लिए लेंडर्स के साथ बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गो फर्स्ट के ट्रेडमार्क, फ्लाईंग लाइसेंस और एयरपोर्ट स्लॉट के अधिग्रहण के लिए बिजी बी इसके कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) से बातचीत कर रही है। गो फर्स्ट के लिए बिजी बी ने पहले मार्च 2024 में भी बोली लगाई थी और अब एक बार इसने दिलचस्पी दिखाई है। खास बात ये है कि एक सीनियर बैंकर के मुताबिक बोली लगाने वाले की नजर गो फर्स्ट के एसेट्स की बजाय ब्रांड पर है।