एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी में सरकार अपनी अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं बेचेगी। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने आज मनीकंट्रोल को बताया कि सरकार की अपनी हिस्सेदारी को बेचने की कोई योजना नहीं है। सरकार के पास आईटीसी के 94.45 करोड़ शेयर हैं जो इसकी 7.86 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। यह हिस्सेदारी सरकार के पास यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के स्पेशिफाइड अंडरटेकिंग (SUUTI) के जरिए है। दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें एलआईसी की 15.3 फीसदी और घरेलू म्यूचुअल फंडों की 9.66 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके शेयरों की बात करें तो फिलहाल यह 2.30 फीसदी के उछाल के साथ 382.70 रुपये के भाव (ITC Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।