Get App

Goods & Services Tax: जुलाई में GST कलेक्शन 7.5% बढ़कर हुआ ₹1.96 लाख करोड़

GST Collection in July: अप्रैल में ग्रॉस GST कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रॉस GST कलेक्शन 22.08 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। भारत में GST की दरें GST परिषद तय करती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:35 PM
Goods & Services Tax: जुलाई में GST कलेक्शन 7.5% बढ़कर हुआ ₹1.96 लाख करोड़
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में GST कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा।

Goods & Services Tax: देश में जुलाई महीने में ग्रॉस GST कलेक्शन बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। 1 अगस्त को जारी सरकारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। ताजा आंकड़ा पिछले साल जुलाई के GST कलेक्शन से 7.5 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई 2024 में कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था। GST कलेक्शन लगातार सातवें महीने 1.8 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल 2025 में ग्रॉस GST कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर रहा था। लेकिन मई में यह घटकर 2.01 लाख करोड़ रुपये रह गया। वहीं जून महीने में 1.84 लाख करोड़ रुपये रहा। GST ने देश में इनडायरेक्ट टैक्सेज के मकड़जाल को हटाकर उसकी जगह एक सिंगल इंटीग्रेटेड सिस्टम को स्थापित किया। यह 1 जुलाई 2017 को लागू हुआ था।

नेट GST रेवेन्यू

जुलाई 2025 में नेट GST रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1.69 लाख करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस डोमेस्टिक जीएसटी रेवेन्यू 6.7 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात से हासिल टैक्स 9.5 प्रतिशत बढ़कर 52,712 करोड़ रुपये रहा। GST रिफंड सालाना आधार पर 66.8 प्रतिशत बढ़कर 27,147 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें