Crypto News: देश का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) हैकर्स के हमले से जूझ रहा है। 23 करोड़ डॉलर के साइबर अटैक से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए वजीरएक्स ने अपने पूर्व पार्टनर बाईनेंस (Binance) से मदद मांगी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि बाईनेंस के पास वजीरएक्स के रेवेन्यू और इसके WRX टोकन के एक सरप्लस पर नियंत्रण है। जिस दिन हैकर्स ने हमला किया था यानी कि 18 जुलाई को बाईनेंस के पास 8 करोड़ डॉलर के WRX टोकन थे। इसी के चलते ही जिन ग्राहकों के एसेट्स चोरी हुए थे, उनके कुछ हिस्से को वापस करने के लिए वजीरएक्स अपने ही फंड का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।।
