दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) पढ़ाई-लिखाई के लिए कर्ज देने वाली अपनी इकाई एचडीएफसी क्रेडिला (HDFC Credila) की करीब 90 हिस्सेदारी बेचने वाली है। इसके लिए एचडीएफसी ने प्राइवेट इक्विटी फर्मों BPEA EQT और क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के कंसोर्टियम के साथ सौदा किया है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने इसके लिए डेफिनेटिव डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर दिया है। यह सौदा करीब 9060 करोड़ रुपये का है। मॉर्गेंज लेडर एचडीएफसी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इस सौदे को अभी आरबीआई और कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) समेत अन्य संस्थाओं से नियामकीय मंजूरी लेने की जरूरत पड़ेगी।