मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की दिग्गज कंपनी HMD अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हिस्सा चीन से भारत में ट्रांसफर कर रही है। नोकिया ब्रांड के फीचर फोन भी यह HMD कंपनी बनाती है। कंपनी भारत को अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब का एक बड़ा सेंटर बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, HMD ने अपने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सप्लायर्स को भारत में फैक्ट्रियां खोलने पर विचार करने को कहा है, जिससे भारत में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल सके। कंपनी को उम्मीद है कि अगर अमेरिका डोनाल्ड ट्रम्प के नए कार्यकाल में चीन पर कड़े टैरिफ लगाता है, तो इससे उसे लाभ हो सकता है।