Get App

चीन छोड़कर भारत आ रही HMD, बनाएगी मैन्युफैक्चरिंग का नया हब, सप्लायर्स को भी दी भारत आने की दावत!

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की दिग्गज कंपनी HMD अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हिस्सा चीन से भारत में ट्रांसफर कर रही है। नोकिया ब्रांड के फीचर फोन भी यह HMD कंपनी बनाती है। कंपनी भारत को अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब का एक बड़ा सेंटर बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, HMD ने अपने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सप्लायर्स को भारत में फैक्ट्रियां खोलने पर विचार करने को कहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:19 PM
चीन छोड़कर भारत आ रही HMD, बनाएगी मैन्युफैक्चरिंग का नया हब, सप्लायर्स को भी दी भारत आने की दावत!
HMD ने हाल ही में Fusion नाम से एक नए स्मॉर्टफोन ब्रांड को लॉन्च किया है

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की दिग्गज कंपनी HMD अब अपनी मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हिस्सा चीन से भारत में ट्रांसफर कर रही है। नोकिया ब्रांड के फीचर फोन भी यह HMD कंपनी बनाती है। कंपनी भारत को अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब का एक बड़ा सेंटर बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, HMD ने अपने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सप्लायर्स को भारत में फैक्ट्रियां खोलने पर विचार करने को कहा है, जिससे भारत में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल सके। कंपनी को उम्मीद है कि अगर अमेरिका डोनाल्ड ट्रम्प के नए कार्यकाल में चीन पर कड़े टैरिफ लगाता है, तो इससे उसे लाभ हो सकता है।

HMD के इंडिया और एशिया पैसिफिक के सीईओ व वाइस प्रेसिडेंट रवि कुनवार ने कहा, “हम चीन से जो कुछ भी करते थे, उसका एक बड़ा हिस्सा अब भारत आ रहा है, चाहे वह हमारी सप्लाई चेन हो, सोर्सिंग हो या लॉजिस्टिक्स हब। धीरे-धीरे हम भारत में अपने कदम मजबूत कर रहे हैं, जिससे हमें भारत के लिए अपनी मजबूत एक्सपोर्ट रणनीति बनाने में मदद मिल रही है।" उन्होंने कहा, "हम चीन से जो भी निर्यात कर रहे हैं, उसका प्रतिशत घट रहा है और भारत से हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है।"

कुनवार ने यह भी कहा कि HMD ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बड़ा हिस्सा भारत में ट्रांसफर कर दिया है, जिसमें हमारी सप्लाई चेन सोर्सिंग टीम भी शामिल है। उन्होंने कहा, “यह हमारी रणनीति के अनुरूप है कि भारत को एक्सपोर्ट के लिए चीन का एक मजबूत विकल्प बनाया जाए।”

हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि चीन से पूरी मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, “इसके लिए भारत को लागत, गुणवत्ता और डिलीवरी में निरंतरता बनाए रखनी होगी। जब तक भारत इन मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा, चीन से मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हिस्सा यहां शिफ्ट होगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें