Get App

India's Foreign Exchange Reserve: दो साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार, RBI की इस स्ट्रैटजी ने गिराई सेहत

India's Foreign Exchange Reserve: रुपये में गिरावट को थामने की कवायद विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) पर भारी पड़ रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 8:02 PM
India's Foreign Exchange Reserve: दो साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार, RBI की इस स्ट्रैटजी ने गिराई सेहत
रुपया रिकॉर्ड लो पर फिसल चुका है। इसकी गिरावट को थामने के लिए केंद्रीय बैंक Foreign Reserve से RBI अब तक 10 हजार डॉलर से अधिक निकाल चुका है।

India's Foreign Exchange Reserve: रुपये में गिरावट को थामने की कवायद विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) पर भारी पड़ रहा है। 21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो साल के निचले स्तर पर फिसल गया। यह खुलासा केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) के हर हफ्ते जारी होने वाले आंकड़ों से हुआ है।

शुक्रवार को जारी आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 385 करोड़ डॉलर घट गया है। 21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले सप्ताह में यह 52452 करोड़ डॉलर रह गया है। यह जुलाई 2020 के बाद से यानी करीब दो साल का सबसे निचला स्तर है।

21 अक्टूबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में रुपया पहली बार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73 रुपये के लेवल को पार किया। आज 28 अक्टूबर को यह 82.47 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें