IT Sector Outlook: वित्तीय मोर्चे पर आईटी सेक्टर के लिए यह तिमाही खास नहीं रहेगी। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक इंफोसिस (Infoys), विप्रो (Wipro), टेकएम (TechM) और एमफेसिस (MPhasis) का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2023 में सालाना और तिमाही आधार पर नीचे आएगा। ब्रोकरेज ने आईटी सेक्टर पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में लिखा है कि छुट्टियों, कमजोर डिस्क्रेशनरी स्पेंडिंग और प्रोजेक्ट में कटौती से परफॉरमेंस पर असर दिख सकता है। अधिकतर आईटी कंपनियों में डील टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) कमजोर रह सकती है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि बड़ी कंपनियों की तुलना में मिड-टियर की स्थिति थोड़ी बेहतर होनी चाहिए।