Get App

iPhone के बढ़ते क्रेज ने Apple India को दिलाया रिकॉर्ड रेवेन्यू, पहली बार 400 करोड़ डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल इंडिया (Apple India) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2021-22 बहुत शानदार रहा और कंपनी को रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 6:13 PM
iPhone के बढ़ते क्रेज ने Apple India को दिलाया रिकॉर्ड रेवेन्यू, पहली बार 400 करोड़ डॉलर के पार पहुंचा आंकड़ा
भारत में 30 हजार रुपये से अधिक मूल्य यानी प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल दमदार स्थिति में है जबकि 45 हजार रुपये से अधिक मूल्य यानी प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर है।

आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल इंडिया (Apple India) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2021-22 बहुत शानदार रहा। एप्पल की भारतीय इकाई का कंसालिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 400 करोड़ डॉलर के लेवल को पार कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

रजिस्ट्रार के पास दाखिल नतीजे के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में एप्पल इंडिया को 403 करोड़ डॉलर (33,381 करोड़ रुपये) का कंसालिडेटे रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 45 फीसदी अधिक रहा।

प्रीमियम स्मार्टफोन की मजबूत मांग के चलते एप्पल को रिकॉर्ड कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को तीन फीसदी अधिक 15 करोड़ डॉलर (1263 करोड़ रुपये) का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें