Get App

OYO IPO: आईपीओ लाने से पहले घटा ओयो का वैल्यूएशन, प्राइवेट मार्केट में 13% टूट गए शेयर

OYO IPO: ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट ओयो आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही इसे एक तगड़ा झटका लगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 1:38 PM
OYO IPO: आईपीओ लाने से पहले घटा ओयो का वैल्यूएशन, प्राइवेट मार्केट में 13% टूट गए शेयर
ओयो ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में आईपीओ के लिए शुरुआती कागजात जमा किए थे।

OYO IPO: ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट ओयो आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही इसे एक तगड़ा झटका लगा है। निजी मार्केट में इसका वैल्यूशन गिरकर 650 करोड़ डॉलर रह गया। पिछले कारोबार हफ्ते में प्राइवेट मार्केट में कंपनी के करीब 12.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई जबकि इससे पहले के हफ्ते में 1.6 लाख से अधिक शेयर बिके थे।

ओयो के शेयरों में यह बिकवाली सॉफ्टबैंक की एक रिपोर्ट के चलते हो रही है। यह ओयो में सबसे बड़ा निवेशक है। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने अपने बहीखाते में ओयो का वैल्यूशन 20 फीसदी घटाकर 270 करोड़ डॉलर कर दिया है।

Max HealthCare से निकलने के बाद KKR एक और बड़े दांव की तैयारी में, मणिपाल हॉस्पिटल्स में खरीद सकती है हिस्सेदारी

रिपोर्ट पर टूट गए ओयो के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें