OYO IPO: ऑनलाइन होटल बुकिंग साइट ओयो आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही इसे एक तगड़ा झटका लगा है। निजी मार्केट में इसका वैल्यूशन गिरकर 650 करोड़ डॉलर रह गया। पिछले कारोबार हफ्ते में प्राइवेट मार्केट में कंपनी के करीब 12.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई जबकि इससे पहले के हफ्ते में 1.6 लाख से अधिक शेयर बिके थे।