Get App

Zerodha-Groww को मिलेगी टक्कर! Cred ने की ब्रोकरेज फर्म बनने की तैयारी

कुणाल शाह की फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली क्रेड (Cred) अब स्टॉक ब्रोकिंग के भी कारोबार में उतरने की तैयार कर रही है। अभी यह पेमेंट्स, लेंडिंग, इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़ी सर्विसेज देती है। हालांकि अब यह अपने फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म में स्टॉक ब्रोकिंग की सर्विसेज जोड़ने के लिए आवेदन कर दिया है। क्रेड की सहायक कंपनी स्पेनी (Spenny) ने स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 4:25 PM
Zerodha-Groww को मिलेगी टक्कर! Cred ने की ब्रोकरेज फर्म बनने की तैयारी
क्रेड को कुणाल शाह ने वर्ष 2018 में शुरू किया था। इसने अपने सर्विसेज का विस्तार किया है और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट सर्विस से शुरुआत के बाद अब स्टॉक ब्रोकिंग में हाथ आजमाने जा रही है।

कुणाल शाह की फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली क्रेड (Cred) अब स्टॉक ब्रोकिंग के भी कारोबार में उतरने की तैयार कर रही है। अभी यह पेमेंट्स, लेंडिंग, इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़ी सर्विसेज देती है। हालांकि अब यह अपने फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म में स्टॉक ब्रोकिंग की सर्विसेज जोड़ने के लिए आवेदन कर दिया है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्रेड की सहायक कंपनी स्पेनी (Spenny) ने स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है। इस सेगमेंट में अभी जीरोधा (Zerodha), ग्रो (Groww) और एंजेल वन (Angel One) का बोलबाला है यानी कि क्रेड को इनसे टक्कर लेनी होगी।

लगातार आगे बढ़ रही Cred

क्रेड को कुणाल शाह ने वर्ष 2018 में शुरू किया था। इसने अपने सर्विसेज का विस्तार किया है और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट सर्विस से शुरुआत के बाद अब स्टॉक ब्रोकिंग में हाथ आजमाने जा रही है। इसने ऑनलाइन वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म कुवेरा को फरवरी 2024 में खरीदा था और इसके जरिए क्रेड ने म्यूचुअल फंड मार्केट में एंट्री की थी। कुवार ने एक बार अपनी सब्सिडियरी के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की थी लेकिन फिर इसने एप्लीकेशन वापस ले लिया। अब क्रेड जिस स्पेनी के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग मार्केट में उतरने जा रही है, उसे इसने पिछले साल जुलाई 2023 में खरीदा था। सेविंग्स और इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म स्पेनी के जरुए इसने लेंडिंग और वेल्थटेक स्पेस में एंट्री की थी।

स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में कैसा है माहौल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें