Get App

Layoff News: Coinbase के 20% एंप्लॉयीज की होगी छंटनी, पिछले साल भी हुई थी फायरिंग

Layoff News: नए साल में एक और कंपनी के एंप्लॉयीज पर छंटनी की मार पड़ गई है। बाजार की विपरीत परिस्थितियों के बीच क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) Coinbase ने आज 10 जनवरी को 20 फीसदी कर्मियों को कंपनी से बाहर निकालने का ऐलान किया है। कॉइन बेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर क्रिप्टोकरेंसीज को स्टोर किया जाता है और इसकी खरीद, बिक्री और ट्रांसफर होता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 6:38 PM
Layoff News: Coinbase के 20% एंप्लॉयीज की होगी छंटनी, पिछले साल भी हुई थी फायरिंग
Coinbase ने पिछले साल जून में भी भारी छंटनी की थी।

Layoff News: नए साल में एक और कंपनी के एंप्लॉयीज पर छंटनी की मार पड़ गई है। बाजार की विपरीत परिस्थितियों के बीच क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) Coinbase ने आज 10 जनवरी को 20 फीसदी कर्मियों को कंपनी से बाहर निकालने का ऐलान किया है। कॉइन बेस एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर क्रिप्टोकरेंसीज को स्टोर किया जाता है और इसकी खरीद, बिक्री और ट्रांसफर होता है। कंपनी के को-फाउंडर Brian Armstrong ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में तिमाही आधार पर अपने ऑपरेटिंग खर्च 25 फीसदी कम करने के लिए 950 कर्मियों को बाहर करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स को बंद किया जाएगा क्योंकि उसमें सफलता की बहुत कम संभावना है।

छंटनी ही एकमात्र रास्ता- कंपनी

आर्मस्ट्रांग का कहना है कि उन्होंने इस साल के लिए सभी विकल्पों का परीक्षण कर लिया गया लेकिन कंपनी के लिए सबसे बेहतर विकल्प ये समझ आया कि खर्च घटाना ही सबसे सही है। उन्होंने लिखा है कि अपने साथियों के साथ अलग होना दुखभरा फैसला है लेकिन खर्च को प्रभावी तरीके से घटाने का छंटनी के अलावा कोई बेहतर रास्ता नहीं है। जिनकी छंटनी होगी, उन्हें आज सूचना दी जाएगी। अमेरिकी मार्केट में एंप्लॉयीज को कम से कम 14 हफ्ते का बेस पे (काम किए हर साल के हिसाब से 2 हफ्ते अतिरिक्त ), हेल् थ इंश्योरेंस और अन्य बेनेफिट्स मिलते हैं।

Twitter ने फिर की बड़ी छंटनी, सिंगापुर सहित इन देशों के एम्प्लॉइज रहे निशाने पर

पिछले साल भी हुई थी Coinbase में छंटनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें