Get App

LTIMindtree ब्राजील में स्थापित करेगी सब्सिडियरी कंपनी, 10 लाख डॉलर के शुरुआती निवेश की तैयारी

LTIMindtree का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 1.5 फीसदी घटकर 1135 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1152 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2024 पर 9:16 PM
LTIMindtree ब्राजील में स्थापित करेगी सब्सिडियरी कंपनी, 10 लाख डॉलर के शुरुआती निवेश की तैयारी
LTIMindtree ब्राजील में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने जा रही है।

भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी LTIMindtree ब्राजील में पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज 17 जुलाई को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत कंपनी ब्राजील में 10 लाख डॉलर का शुरुआती निवेश करेगी, जिसे एक या अधिक किस्तों में किया जाएगा। आईटी कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा भी की है। FY25 की जून तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.5 फीसदी घट गया है। हालांकि, रेवेन्यू में 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

LTIMindtree का बयान

LTIMindtree ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा, "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ब्राजील में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जिसमें एक या अधिक किस्तों में 10 लाख अमेरिकी डॉलर का शुरुआती निवेश किया जाएगा।"

LTIMindtree के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें