LTIMindtree Salary Hike: आईटी सर्विसेज कंपनी LTIMindtree वित्त वर्ष 2025 के लिए अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वार्षिक वेतन वृद्धि शुरू करेगी। यह बात कंपनी के सीईओ और एमडी देबाशीष चटर्जी ने कही है। वित्त वर्ष 2024 में भी, LTIMindtree ने अपने वेतन वृद्धि साइकिल को अगस्त तक के लिए टाल दिया था। यह साइकिल आमतौर पर अप्रैल महीने में शुरू होता है। पिछले साल LTIMindtree कर्मचारियों को 1-2 प्रतिशत की सीमा में सिंगल डिजिट की सैलरी हाइक मिली थी। कई तो ऐसे थे जिनकी सैलरी में कोई इजाफा नहीं किया गया था।