Get App

HAL as Maharatna: महारत्नों की सूची में एक और एंट्री, एचएएल बनी 14वीं पीएसयू, चेक करें पूरी लिस्ट

HAL as Maharatna: डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एचएएल अब महारत्न बन गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंजूरी मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने इसकी जानकारी दी है। एचएएल को अपग्रेड करने के लिए हाई लेवल की दो कमेटियों- वित्त मंत्री की अगुवाई में इंटर-मिनिस्टरियल कमेटी (IMC) और कैबिनेट सचिव की अगुवाई में एपेक्स कमेटी ने सिफारिश की थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 2:05 PM
HAL as Maharatna: महारत्नों की सूची में एक और एंट्री, एचएएल बनी 14वीं पीएसयू, चेक करें पूरी लिस्ट
HAL as Maharatna: एचएएल 14वीं कंपनी है जिसे महारत्न का स्टेटस मिला है। इससे पहले पिछले साल अगस्त 2023 में ऑयल इंडिया को महारत्न मिला था।

HAL as Maharatna: डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एचएएल अब महारत्न बन गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंजूरी मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। एचएएल को अपग्रेड करने के लिए हाई लेवल की दो कमेटियों- वित्त मंत्री की अगुवाई में इंटर-मिनिस्टरियल कमेटी (IMC) और कैबिनेट सचिव की अगुवाई में एपेक्स कमेटी ने सिफारिश की थी। एचएएल डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन (DoDP) के तहत काम करती है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसका सालाना टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 7,595 करोड़ रुपये का था। महारत्न बनने वाली यह 14वीं कंपनी है और यह उपलब्धि हासिल करने के बाद इसकी स्वायत्तता बढ़ेगा और वित्तीय ताकत भी।

और कौन-कौन सी कंपनियां हैं Maharatna?

एचएएल 14वीं कंपनी है जिसे महारत्न का स्टेटस मिला है। इससे पहले पिछले साल अगस्त 2023 में ऑयल इंडिया को महारत्न मिला था। महारत्न की इस सूची में में एचएएल और ऑयल इंडिया के अलावा भेल, बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड), कोल इंडिया, गेल, एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड), इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, सेल, आरईसी और पीएफसी भी हैं।

कैसे मिलता है महारत्न स्टेटस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें