एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ अनीश शाह के मुताबिक SUV की मांग बढ़ रही है और ऐसे में उत्पादन दोगुना करने के लिए जल्द ही रोडमैप का ऐलान किया जाएगा।