Get App

Mamaearth Q2 results: मुनाफा दोगुना होकर 30 करोड़ रुपए पर रहा, आय में 21% का इजाफा

Mamaearth Q2 earnings : ये शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद यह कंपनी का पहला तिमाही नतीजा है। इस अवधि में डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न मामाअर्थ की रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 496 करोड़ रुपए रही है। मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के चेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ ने इस मौके पर कहा कि कंपनी बाजार के अनुमान से बेहतर ग्रोथ हासिल करने में सफल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 5:45 PM
Mamaearth Q2 results: मुनाफा दोगुना होकर 30 करोड़ रुपए पर रहा, आय में 21% का इजाफा
Mamaearth Q2 earnings : कंपनी के मुनाफे में उसकी आय की तुलना में ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी का कर बाद मुनाफा 1,377 फीसदी की बढ़त के साथ 54 करोड़ रुपए पर रहा है

Mamaearth Q2 earnings : डिजिटल फर्स्ट स्किन केयर कंपनी मामाअर्थ (Mamaearth)ने 22 नवंबर को बताया है कि 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना बढ़त के साथ 30 करोड़ रुपये हो गया गया है। ये शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कपनी का पहला तिमाही नतीजा है। इस अवधि में D2C unicorn (डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न) मामाअर्थ की रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 496 करोड़ रुपए रही है।

मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के चेयरमैन और सीईओ वरुण अलघ (Varun Alagh) ने इस मौके पर कहा कि कंपनी बाजार के अनुमान से बेहतर ग्रोथ हासिल करने में सफल रही है। कंपनी के मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी के कारोबार में सालाना आधार पर 33 फीसदी पर रही है। जबकि इसी अवधि में FCMG कंपनियों की ग्रोथ 3.8 फीसदी पर रही है।

Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार, जानिए 23 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के मुनाफे में उसकी आय की तुलना में ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी का कर बाद मुनाफा 1,377 फीसदी की बढ़त के साथ 54 करोड़ रुपए पर रहा है। डॉ. शेथ्स (Dr Sheths),एक्वालॉजिका (Aqualogica) और डर्मा को (Derma Co) के बाद 150 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाला होनासा पोर्टफोलियो का चौथा ब्रांड बन गया है। कंपनी अपने कारोबारी, उपभोक्ताओं और निवेशकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें