Mamaearth Q2 earnings : डिजिटल फर्स्ट स्किन केयर कंपनी मामाअर्थ (Mamaearth)ने 22 नवंबर को बताया है कि 30 सितंबर 2023 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर दोगुना बढ़त के साथ 30 करोड़ रुपये हो गया गया है। ये शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कपनी का पहला तिमाही नतीजा है। इस अवधि में D2C unicorn (डायरेक्ट टू कस्टमर यूनीकॉर्न) मामाअर्थ की रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़त के साथ 496 करोड़ रुपए रही है।