कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) में संगठन के स्तर पर बदलाव हो सकता है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बुधवार को सालाना आम बैठक (AGM) में इसके संकेत दिए हैं। भार्गव ने यह संकेत ऐसे समय में दिया है, जब मारुति की भागीदारी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के ओवरऑल वैश्विक बिजनेस में बढ़ी है। दो साल बाद पहली बार हुए फिजिकल यानी ऑफलाइन एजीएम में भार्गव ने कहा कि सुजुकी के वैश्विक उत्पादन में मारुति की हिस्सेदारी 60% से अधिक हो जाएगी। पिछले साल मारुति की हिस्सेदारी 60% थी।