Max Financial Services के प्रमोटर अनलजीत सिंह (Analjit Singh) कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटाने की तैयारी में है। तीन अलग-अलग सूत्रों ने मनीकंट्रोल को इस डील के बारे में जानकारी दी है। माना जाता है कि अनलजीत सिंह ने हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि Max Financial Services का वैल्यूएशन 27,000 करोड़ रुपए रह सकता है।