NTPC Share Price: बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने शेयरहोल्डर्स को 2908.99 करोड़ रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान कर दिया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2021-22 की अवधि के लिए है। एनटीपीसी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फाइनल डिविडेंड कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 30 फीसदी है। इसके भुगतान के बाद एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरहोल्डर्स को 6787.67 करोड़ रुपये का डिविडेंड भेजा है जो पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफे (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) का 42 फीसदी है।