Time मैगजीन ने OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को 'CEO ऑफ द ईयर' चुना है। टेक इंडस्ट्रीज पर उनके उल्लेखनीय प्रभाव के चलते उन्हें यह खिताब दिया गया है। ऑल्टमैन के मार्गदर्शन में OpenAI, AI रिसर्च में अग्रणी रही है और चैट-जीपीटी-4 के डेवलपमेंट और लॉन्च जैसी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। ऑल्टमैन ने एक यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट से लेकर AI की दुनिया में एक बड़ा नाम बनने तक का सफर तय किया है और यह बेहद असाधारण रहा है। साल 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग ऐप लूप्ट डेवलप किया।