Get App

TCS को Oxford University ने दिया तगड़ा झटका, खत्म हुई यह साझेदारी

टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) के रास्ते अलग हो गए। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने टीसीएस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त करने का ऐलान किया है। टीसीएस को यह झटका ऐसे समय में लगा है जब आईटी कंपनियां पहले से ही व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और सुस्त मांग से जूझ रही हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 7:47 PM
TCS को Oxford University ने दिया तगड़ा झटका, खत्म हुई यह साझेदारी
TCS ने पिछले साल अप्रैल 2023 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी का ऐलान किया था। अब यूनिवर्सिटी ने इसे समाप्त करने का ऐलान किया है।

टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) के रास्ते अलग हो गए। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने टीसीएस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त करने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि 2023 ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को जिन तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा, उसके विस्तृत रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया। टीसीएस को यह झटका ऐसे समय में लगा है जब आईटी कंपनियां पहले से ही व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और सुस्त मांग से जूझ रही हैं।

ये हुई थी दिक्कतें

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के साथ साझेदारी के तहत टीसीएस को टेस्ट सेंटर्स पर ऑनलाइन टेस्ट आयोजित कराना था। यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस-चांसलर (एडुकेशन) मार्टिन विलियम्स ने टीचर्स और एग्जाम ऑफिसर्स को लिखा है कि पिछले साल कुछ स्कूलों और कॉलेजों, परीक्षा केंद्रों और एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स को जो तकनीकी दिक्कतें झेलनी पड़ी थी, उसके बारे में बताया गया था और उसके बाद से ही इसके बारे में विस्तृत तरीके से समीक्षा की गई। प्रोफेसर ने आगे लिखा है कि उसके बाद से इस मामले को बेहतर तरीके से समझने के लिए व्यापक तरीके से समीक्षा की गई और इस पर विशेषज्ञों से मशविरा किया गया और फीडबैक मंगाए गए। इन सबके आधार पर ही टीसीएस के साथ साझेदारी समाप्त करने का फैसला किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें