टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) के रास्ते अलग हो गए। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने टीसीएस के साथ अपनी साझेदारी समाप्त करने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी का कहना है कि 2023 ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को जिन तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा, उसके विस्तृत रिव्यू के बाद यह फैसला लिया गया। टीसीएस को यह झटका ऐसे समय में लगा है जब आईटी कंपनियां पहले से ही व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और सुस्त मांग से जूझ रही हैं।