फिनटेक कंपनी Paytm, अपने कुछ दूसरे बैंकिंग पार्टनर्स को Paytm Payments Bank के कारोबार को ट्रांसफर करने के लिए बातचीत कर रही है। यानि अब कंपनी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ काम न करके अन्य पार्टनर बैंकों के साथ काम करेगी। यह बात पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कही है। शर्मा ने यह भी कहा कि कंपनी बैंक के ग्राहकों को परेशान कर रहे मुद्दों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत कर रही है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) है।