Get App

Paytm Crisis: RBI गवर्नर का आश्वासन, Paytm Payments Bank पर कार्रवाई से सिस्टम पर कोई फर्क नहीं

Paytm Payments Bank Crisis: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान कर दिया। उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई का जिक्र किया कि यह सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा है और इसके चलते पूरे सिस्टम के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने इस मामले को लेकर पॉलिसी के ऐलान के बाद बात किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 2:09 PM
Paytm Crisis: RBI गवर्नर का आश्वासन, Paytm Payments Bank पर कार्रवाई से सिस्टम पर कोई फर्क नहीं
Paytm Payments Bank Crisis :आरबीआई ने पिछले महीने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियमों के पालन नहीं करने पर कार्रवाई की थी और इस पर 29 फरवरी से कई कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए हैं।

RBI action on Paytm Payments Bank: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान कर दिया। उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई का जिक्र किया कि यह सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा है और इसके चलते पूरे सिस्टम के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीतियों का ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा कि पेटीएम मसले पर सीधे बात करें तो पूरे सिस्टम को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक खास संस्था से जुड़ा मामला है जिस पर नियमों का पालन नहीं करने के लिए चलते कार्रवाई की गई है।

पिछले महीने Paytm Payments Bank पर हुई थी कार्रवाई

आरबीआई ने पिछले महीने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियमों के पालन नहीं करने पर कार्रवाई की थी और इस पर 29 फरवरी से कई कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत यह 29 फरवरी से नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगा और न ही क्रेडिट ट्रांजैक्शंस हो सकेगा। इसका झटका पेटीएम के शेयरों पर भी दिखा और अगले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह लोअर सर्किट पर आ गया और 42 फीसदी फिसल गया। इसके बाद दो दिनों तक इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन आज फिर यह फिसल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें