अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस भारत में खोला है। तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक कंपनी ने हैदराबाद के माधापुर इलाके के राहेजा कॉमर्जोन (Raheja Commerzone) में 18 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया में ऑफिस खोला है।