Get App

Qualcomm ने भारत में खोला अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस, इस कारण हैदराबाद को दी प्रॉयोरिटी

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस भारत में खोला है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 11:28 AM
Qualcomm ने भारत में खोला अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस, इस कारण हैदराबाद को दी प्रॉयोरिटी
क्वॉलकॉम का सबसे बड़ा ऑफिस सैन डियागो का हेडक्वॉर्टर है।

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) ने अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस भारत में खोला है। तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक कंपनी ने हैदराबाद के माधापुर इलाके के राहेजा कॉमर्जोन (Raheja Commerzone) में 18 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया में ऑफिस खोला है।

यहां पर कई टेक कंपनियों के बड़े-बड़े ऑफिस हैं। क्वॉलकॉम के इस ऑफिस का उद्घाटन कंपनी का प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने किया। यह अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा ऑफिस है। इसका सबसे बड़ा ऑफिस सैन डियागो का हेडक्वॉर्टर है।

पांच साल में 3900 करोड़ का निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज अमेरिकी तकनीकी कंपनी क्वॉलकॉम यहां पांच साल में 3904.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां 8700 कर्मियों को काम मिलेगा। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस कंपनी ने पहली बार भारत मे अपना पहला ऑफिस नहीं खोला है, इससे पहले भी इसके मुंबई, बेंगलूरु और दिल्ली में ऑफिस हैं और हैदराबाद में भी कई ऑफिस हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें