ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ने अपनी इनवेस्टमेंट कंपनी 'कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड (Catamaran Ventures UK Ltd)' को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस सप्ताह यूके के कंपनीज हाउस को भेजी एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी। 43 वर्षीय अक्षता ने साल 2013 में कैटामरान वेंचर्स नाम से इनवेस्टमेंट कंपनी बनाई थी। उनके पति ऋषि सुनक भी इस कंपनी के बोर्ड में बतौर डायरेक्टर शामिल थे। हालांकि 2015 में उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था।
