Get App

8 महीने में इंफोसिस के टॉप लेवल से 6 इस्तीफे, तीन बने दूसरी कंपनियों में सीईओ

आईटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी इंफोसिस (Infosys) में अक्टूबर 2022 से अब तक यानी आठ महीने में टॉप लेवल से 6 एंप्लॉयीज ने कंपनी छोड़ दी। ये सभी कंपनी में लंबे समय से जुड़े हुए थे। कंपनी के टॉप लेवल से जिन छह लोगों ने इस्तीफा दिया है, उसमें से तीन ने अलग-अलग कंपनियों में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल ली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 12:46 PM
8 महीने में इंफोसिस के टॉप लेवल से 6 इस्तीफे, तीन बने दूसरी कंपनियों में सीईओ
इंफोसिस के टॉप लेवल से जिन छह लोगों ने इस्तीफा दिया है, उसमें से तीन ने अलग-अलग कंपनियों में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल ली है

आईटी सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी इंफोसिस (Infosys) में अक्टूबर 2022 से अब तक यानी आठ महीने में टॉप लेवल से 6 एंप्लॉयीज ने कंपनी छोड़ दी। ये सभी कंपनी में लंबे समय से जुड़े हुए थे। ऐसे में अब इस बात को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या इंफोसिस अपने प्रोजेक्ट पर सही से काम कर पाएगी? एनालिस्ट्स के लिए प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी और रुकावट सबसे अहम चिंता बनी हुई है। शेयरों की बात करें तो इस महीने अब तक यह डेढ़ फीसदी से अधिक फिसल चुका है।

किन एंप्लॉयीज ने छोड़ी Infosys

पिछले साल अक्टूबर 2022 में इंफोसिस के प्रेसिडेंट और सीओओ रवि कुमार एस ने कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने करीब 20 साल बाद कंपनी छोड़ी थी। इसके बाद मार्च 2023 में इंफोसिस के सीईओ मोहित जोशी ने कंपनी छोड़ दी। यह भी इंफोसिस से करीब 20 साल से जुड़े हुए थे। मार्च में ही कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और इंजीनियरिंग सर्विसेज एंड ब्लॉकचेन के ग्लोबल हेड गोपीकृष्णन कोन्नानाथ ने भी 28 साल बाद कंपनी छोड़ दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें