घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के फंड जुटाने की योजना को आज कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई। स्पाइसजेट यह फंड इक्विटी शेयर और वारंट जारी कर जुटाएगी। कंपनी ने इसकी जानकारी आज एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में दी। एजीएम से पहले यह बताया गया था कि भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही स्पाइसजेट ने अपने विस्तार और पुनरोद्धार के लिए 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेने की योजना बनाई है। अब शेयरधारकों से इसकी मंजूरी मिल चुकी है लेकिन एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि शेयरहोल्डर्स ने कितना फंड जुटाने की मंजूरी दी है। विमानन कंपनी के बोर्ड ने पिछले महीने ही 13 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स और 50 रुपये के भाव पर 32.08 करोड़ नए शेयर जारी कर 2250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।