Byju's News: नगदी संकट से जूझ रही बायजूज (Byju's) में अब सेल्स स्टॉफ के लिए सैलरी का नया सिस्टम लागू हो गया है। कंपनी ने सेल्स स्टॉफ की सैलरी को अब वीकली रेवेन्यू से जोड़ दिया है यानी कि अब हर हफ्ते सेल्स से जितना रेवेन्यू हासिल होगा, उसके हिसाब से ही इनकी सैलरी बनेगी। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही कंपनी ने कई हफ्तों की देरी के बाद फरवरी और मार्च के वेतन का सिर्फ एक ही हिस्सा अभी पेमेंट करने का फैसला लिया है। मनीकंट्रोल को इंटर्नल डॉक्यूमेंट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक हफ्ते के आखिरी में हर सेल्स स्टॉफ को वीकली रेवेन्यू का कुछ फीसदी सीधे पेमेंट करेगी।