Byju's News: दिग्गज एडुटेक स्टार्टअप बायजूज (Byju's) की दिक्कतें खत्म नहीं हो रही है। अब इसके खिलाफ एक जांच की बात सामने आ रही है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि केंद्रीय कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने इसके खिलाफ जांच का आदेश दिया है। केंद्रीय मिनिस्ट्री ने बायजूज में विभिन्न कॉर्पोरेट प्रशासन से जुड़ी खामियों का संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है। यह खुलासा कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट (Deloitte) और बोर्ड के तीन सदस्यों के कंपनी का साथ छोड़ने के एक दिन बाद हुआ है। हालांकि कंपनी ने इस्तीफे को लेकर इनकार भी किया है।
