Get App

Byju's का Davidson Kempner के साथ विवाद खत्म, Manipal ग्रुप के चेयरमैन ने खरीदा Kempner का डेट इनवेस्टमेंट

एडुटेक कंपनी Byju's के लिए राहत की खबर है। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पाई ने Byju's की सब्सिडियरी आकाश में मौजूद डेविडसन केम्पनर के डेट इनवस्टमेंट को खरीद लिया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह डील 1,400 करोड़ रुपये में हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 5:08 PM
Byju's का Davidson Kempner के साथ विवाद खत्म, Manipal ग्रुप के चेयरमैन ने खरीदा Kempner का डेट इनवेस्टमेंट
Byju’s ने 2021 में तकरीबन 1 अरब डॉलर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया था।

एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के लिए राहत की खबर है। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (Manipal Education and Medical Group) के चेयरमैन रंजन पाई ने Byju's की सब्सिडियरी आकाश (Aakash) में मौजूद डेविडसन केम्पनर (Davidson Kempner) के डेट इनवस्टमेंट को खरीद लिया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह डील 1,400 करोड़ रुपये में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, यह सौदा 10 नवंबर को हुआ। डील की शर्तों के मुताबिक, पाई को आकाश के बोर्ड में भी जगह मिलेगी। पाई से जुड़ी इकाई ने NSE CBRICS प्लेटफॉर्म पर मौजूद डेविडसन केम्पनर के सभी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) को खरीद लिया है। इसके साथ ही, एडुटेक कंपनी Byju's और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म डेविडसन केम्पनर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हो गया है।

मनीकंट्रोल (Moneycontrol) ने सबसे पहले खबर दी थी कि मणिपाल के ग्रुप चेयरमैन पाई Byju’s से जुड़ी इकाई आकाश में निवेश करने की तैयारी में हैं, ताकि इस एडुटेक कंपनी को मदद मिल सके। पाई Byju’s के शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं। पाई ने सबसे पहले 2011 में अपने वेंचर कैपिटल फंड आरिन कैपिटल (Aarin Capital) के जरिये Byju’s में निवेश किया था। बाद में आरिन बंपर रिटर्न के साथ कंपनी से बाहर निकल गया था।

पाई ने हाल में अपनी हॉस्पिटल चेन मणिपाल हॉस्पिटल्स में अपने कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री की थी। सिंगापुर की इकाई टेमासेक (Temasek) ने यह हिस्सेदारी खरीदी है। यह भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में प्राइवेट इक्विटी फंड से जुड़ी सबसे बड़ी डील है। पाई मणिपाल ग्रुप के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स के भी संचालक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें