एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के लिए राहत की खबर है। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (Manipal Education and Medical Group) के चेयरमैन रंजन पाई ने Byju's की सब्सिडियरी आकाश (Aakash) में मौजूद डेविडसन केम्पनर (Davidson Kempner) के डेट इनवस्टमेंट को खरीद लिया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि यह डील 1,400 करोड़ रुपये में हुई है।