किराए पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली दिग्गज स्टार्टअप युलु (Yulu) अब एक और बड़ा धमाका करने वाली है। इसकी योजना अब इंडिविजुअल यूजर्स के लिए कम स्पीड वाले ई-स्कूटर पेश करने की है। अभी यह युलु मिरेकल (Yulu Miracle) के जरिेए डेली आने-जाने वाले लोगों और युलु डेक्स (Yulu Dex) के जरिए डिलीवरी एग्जेक्यूटिव्स को सर्विसेज मुहैया कराती है। अब इसकी योजना सीधे एंड यूजर्स को अपने प्रोडक्ट्स बेचने की है। कंपनी ने रिटेल यूजर्स के लिए मिरेकल जीआर और कॉमर्शियल यूजर्स के लिए डेक्स जीआर की तीसरी जेनेरेशन लाने के लिए बजाज ऑटो से हाथ मिलाया है। इनकी बिक्री और कॉमर्शियल यूजर्स को होगी।