Get App

किराए पर लेने की बजाय अब Yulu से खरीद भी सकेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैट्री के लिए भी कंपनी का है बड़ा प्लान

किराए पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली दिग्गज कंपनी युलु (Yulu) अब इंडिविजुअल यूजर्स के लिए कम स्पीड वाले ई-स्कूटर पेश करेगी। अभी यह युलु मिरेकल (Yulu Miracle) के जरिेए डेली आने-जाने वाले लोगों और युलु डेक्स (Yulu Dex) के जरिए डिलीवरी एग्जेक्यूटिव्स को सर्विसेज मुहैया कराती है। अब इसकी योजना सीधे एंड यूजर्स को अपने प्रोडक्ट्स बेचने की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 06, 2023 पर 11:36 AM
किराए पर लेने की बजाय अब Yulu से खरीद भी सकेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैट्री के लिए भी कंपनी का है बड़ा प्लान

किराए पर इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराने वाली दिग्गज स्टार्टअप युलु (Yulu) अब एक और बड़ा धमाका करने वाली है। इसकी योजना अब इंडिविजुअल यूजर्स के लिए कम स्पीड वाले ई-स्कूटर पेश करने की है। अभी यह युलु मिरेकल (Yulu Miracle) के जरिेए डेली आने-जाने वाले लोगों और युलु डेक्स (Yulu Dex) के जरिए डिलीवरी एग्जेक्यूटिव्स को सर्विसेज मुहैया कराती है। अब इसकी योजना सीधे एंड यूजर्स को अपने प्रोडक्ट्स बेचने की है। कंपनी ने रिटेल यूजर्स के लिए मिरेकल जीआर और कॉमर्शियल यूजर्स के लिए डेक्स जीआर की तीसरी जेनेरेशन लाने के लिए बजाज ऑटो से हाथ मिलाया है। इनकी बिक्री और कॉमर्शियल यूजर्स को होगी।

Yulu ने क्यों बनाई इसकी स्ट्रैटजी

युलु के सीईओ और को-फाउंडर अमित गुप्ता ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि उनके कई ग्राहकों ने शेयर्ड मोबिलिटी वेइकल्स को व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीदने की बात की थी। ऐसे में युलु ने इसे सीधे कंज्यूमर को भी बेचने का फैसला कर लिया है। कंपनी के लिए एक और पॉजिटिव यह है कि चूंकि इसका ई-स्कूटर मौजूदा प्रोडक्ट्स से काफी मिलता-जुलता होगा तो इसके आरएंडडी (R&D) की लागत भी कम होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें