Get App

FirstCry के फाउंडर पर टैक्स चोरी का आरोप, ये है पूरा मामला

टैक्स टिपार्टमेंट फर्स्टक्राई (FirstCry) समेत तीन यूनिकॉर्न के फाउंडर पर टैक्स चोरी का मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक तीन दिग्गज यूनिकॉर्न FirstCry.com, Globalbees Brands Ltd. और Xpressbees के फाउंडर के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच चल रही है। जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 10:19 AM
FirstCry के फाउंडर पर टैक्स चोरी का आरोप, ये है पूरा मामला
तीन दिग्गज यूनिकॉर्न FirstCry.com, Globalbees Brands Ltd. और Xpressbees के फाउंडर के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच चल रही है।

टैक्स टिपार्टमेंट फर्स्टक्राई (FirstCry) समेत तीन यूनिकॉर्न के फाउंडर पर टैक्स चोरी का मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक तीन दिग्गज यूनिकॉर्न FirstCry.com, Globalbees Brands Ltd. और Xpressbees के फाउंडर के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाउंडर सुपम माहेश्वरी से इसका जवाब मांगा है कि फर्स्टक्राई के जो शेयर उनके खुद के पास हैं, उससे जुड़े लेन-देन को लेकर उन्होंने 5 करोड़ डॉलर से अधिक का टैक्स क्यों नहीं भरा है।

सिर्फ फाउंडर ही नहीं, निवेशकों से भी पूछताछ

यूनिकॉर्न के फाउंडर के अलावा डिपार्टमेंट ने फर्स्टक्राई के कम से कम छह निवेशक भी इस जांच के जद में आए हैं, इसमें प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल मैनेजमेंट और सुनील भारती मित्तल की फैमिली ऑफिस भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सुपम इस मामले के सेटलमेंट किए टैक्स अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें