टैक्स टिपार्टमेंट फर्स्टक्राई (FirstCry) समेत तीन यूनिकॉर्न के फाउंडर पर टैक्स चोरी का मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक तीन दिग्गज यूनिकॉर्न FirstCry.com, Globalbees Brands Ltd. और Xpressbees के फाउंडर के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले की जांच चल रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाउंडर सुपम माहेश्वरी से इसका जवाब मांगा है कि फर्स्टक्राई के जो शेयर उनके खुद के पास हैं, उससे जुड़े लेन-देन को लेकर उन्होंने 5 करोड़ डॉलर से अधिक का टैक्स क्यों नहीं भरा है।
