Sridhar Vembu Resigns: सॉफ्टवेयर फर्म जोहो कॉर्प (Zoho) के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वह अब कंपनी के चीफ साइंटिस्ट के तौर पर रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस करेंगे। वेंबू ने लिखा, 'आज एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है। AI में हाल के प्रमुख डेवलपेंट्स सहित हमारे सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि यह सबसे अच्छा है कि मैं अपने पर्सनल ग्रामीण विकास मिशन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ R&D पहलों पर पूरा समय फोकस करूं।'