Get App

Stock Tips: ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों पर एक्सपर्ट्स का सबसे अधिक भरोसा, टेक स्टॉक्स सबसे अधिक डाउनग्रेड, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Stock Tips: चिप सप्लाई बेहतर होने और खुदरा कर्ज को लेकर पॉजिटिव रूझान को देखते हुए ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर एनालिस्ट्स की पसंद बनी हुई है। हालांकि आईटी सेक्टर को लेकर रूझान फीका रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2022 पर 1:17 PM
Stock Tips: ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों पर एक्सपर्ट्स का सबसे अधिक भरोसा, टेक स्टॉक्स सबसे अधिक डाउनग्रेड, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
एनालिस्टों का भरोसा आईटी शेयरों से डगमगाया है।

Stock Tips: चिप सप्लाई बेहतर होने और खुदरा कर्ज को लेकर पॉजिटिव रूझान को देखते हुए ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर एनालिस्ट्स की पसंद बनी हुई है। सालाना आधार पर बात करें तो अगस्त के आखिरी में सबसे अधिक अपग्रेड कॉल आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के लिए रही लेकिन तिमाही आधार पर रिलायंस ने बाजी मारी। वहीं दूसरी तरफ एनालिस्टों का भरोसा आईटी शेयरों से डगमगाया है और अगस्त के आखिरी में सालाना आधार पर सबसे अधिक डाउनग्रेड एचसीएल, टीसीएस और टेक महिंद्रा के लिए रही। यह खुलासा 2 सितंबर को जारी घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट से हुआ है।

Eicher Motors को सबसे अधिक अपग्रेड कॉल

नई दोपहिया की लॉन्चिंग और कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में अपसाइकल के चलते सालाना आधार पर अगस्त के आखिरी तक अपग्रेड कॉल में सबसे अधिक बढ़ोतरी आयशर मोटर्स में रही। इसके बाद सबसे अधिक अपग्रेड्स आईटीसी (ITC) में रही जिसकी कई सेक्टर्स में बिक्री की ग्रोथ बेहतर रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें