Stock Tips: चिप सप्लाई बेहतर होने और खुदरा कर्ज को लेकर पॉजिटिव रूझान को देखते हुए ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर एनालिस्ट्स की पसंद बनी हुई है। सालाना आधार पर बात करें तो अगस्त के आखिरी में सबसे अधिक अपग्रेड कॉल आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के लिए रही लेकिन तिमाही आधार पर रिलायंस ने बाजी मारी। वहीं दूसरी तरफ एनालिस्टों का भरोसा आईटी शेयरों से डगमगाया है और अगस्त के आखिरी में सालाना आधार पर सबसे अधिक डाउनग्रेड एचसीएल, टीसीएस और टेक महिंद्रा के लिए रही। यह खुलासा 2 सितंबर को जारी घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट से हुआ है।