Get App

मजबूत डॉलर से Apple परेशान, लगातार तीसरी तिमाही गिरी सेल्स, iPhone की फीकी हुई चमक

आईफोन (iPhone) की चमक कम हो रही है? एपल (Apple) के वित्तीय नतीजे तो यही संकेत दे रहे हैं। आईफोन की बिक्री में गिरावट के चलते लगातार तीसरी तिमाही में एपल की सेल्स गिरी है। हालांकि इसकी वजह मजबूत डॉलर भी है। अब कंपनी ने इस तिमाही भी ऐसी ही कारोबरी स्थिति का अनुमान लगाया है। जानिए मजबूत डॉलर ने कैसे इसे परेशान किया और अब आगे क्या स्थिति है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 05, 2023 पर 2:55 PM
मजबूत डॉलर से Apple परेशान,  लगातार तीसरी तिमाही गिरी सेल्स, iPhone की फीकी हुई चमक
Apple को जून तिमाही में ओवरऑल 8180 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ जो मार्केट के अनुमान से कुछ ही ज्यादा रहा।

आईफोन (iPhone) की चमक कम हो रही है? एपल (Apple) के वित्तीय नतीजे तो यही संकेत दे रहे हैं। आईफोन की बिक्री में गिरावट के चलते लगातार तीसरी तिमाही में एपल की सेल्स गिरी है। हालांकि इसकी वजह मजबूत डॉलर भी है। अब कंपनी ने इस तिमाही भी ऐसी ही कारोबरी स्थिति का अनुमान लगाया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल के वित्त वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) की तीसरी तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसका रेवेन्यू 1.4 फीसदी गिर गया। इसका ऐलान करते हुए कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) Luca Maestri ने कांफ्रेंस कॉल में आशंका जताई कि सितंबर तिमाही में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।

अगर ऐसा होता है तो दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी के लिए यह पिछले दो दशकों में सबसे लंबी गिरावट रहेगी। खराब नतीजे ते चलते एपल के शेयर शुक्रवार को नास्डाक पर 4.8 फीसदी टूटकर 181.99 डॉलर पर आ गए और इसका मार्केट कैप 3 ट्रिलियन यानी 3 लाख करोड़ डॉलर (248.05 लाख करोड़ रुपये) के नीचे आ गया। इसके शेयरों में यह सितंबर 2022 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही।

Hyundai और Kia की 91 हजार कारें होंगी वापस, आग लगने का है डर

मजबूत डॉलर ने कैसे किया Apple को परेशान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें