आईफोन (iPhone) की चमक कम हो रही है? एपल (Apple) के वित्तीय नतीजे तो यही संकेत दे रहे हैं। आईफोन की बिक्री में गिरावट के चलते लगातार तीसरी तिमाही में एपल की सेल्स गिरी है। हालांकि इसकी वजह मजबूत डॉलर भी है। अब कंपनी ने इस तिमाही भी ऐसी ही कारोबरी स्थिति का अनुमान लगाया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एपल के वित्त वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) की तीसरी तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसका रेवेन्यू 1.4 फीसदी गिर गया। इसका ऐलान करते हुए कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) Luca Maestri ने कांफ्रेंस कॉल में आशंका जताई कि सितंबर तिमाही में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।