Get App

इंफोसिस और विप्रो के बाद अब TCS ने किया मूनलाइटिंग का विरोध, कहा- 'यह कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ'

हालांकि TCS ने साथ ही यह भी बताया कि अभी तक दूसरी जगह जॉब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उसने कोई कार्रवाई नहीं की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 11:05 PM
इंफोसिस और विप्रो के बाद अब TCS ने किया मूनलाइटिंग का विरोध, कहा- 'यह कंपनी के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ'
TCS ने सोमवार को अपने सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार 10 अक्टूबर को एक बयान में मूनलाइटिंग (Moonlighting) को एक नैतिक मुद्दा बताया और कहा कि यह कंपनी के मूल सिद्धातों और संस्कृति के खिलाफ है। हालांकि कंपनी ने साथ ही यह भी बताया कि अभी तक दूसरी जगह भी जॉब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

TCS ने सोमवार को अपने सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए। इस दौरान कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर लक्कड़ ने कहा कि कर्मचारियों को मूनलाइटिंग को लेकर कंपनी के रुख के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

TCS के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) राजेश गोपीनाथन ने कहा कि कंपनी के एंप्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट में इस बात का स्पष्ट जिक्र किया गया है कि कर्मचारियों को किसी अन्य ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करने की अनुमति नहीं है।

हाल में बहुत सारी आईटी सेक्टर के कर्मचारियों ने घर से काम करने के दौरान एक साथ दो-दो नौकरियां करनी शुरू कर दी थी। हालांकि मामला सामने आने के बाद ज्यादातर कंपनियों ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें