Get App

नए Solana Wallet हैक में करोड़ों डॉलर की चोरी, जानिए पूरा मामला

ब्लॉकचेन ऑडिटर्स PeckShield के मुताबिक, इस चोरी की वजह सप्लाई चेन की कमियां हो सकती हैं। 3 अगस्त की सुबह यूजर की प्राइवेट कीज (Keys) चुराकर इसे अंजाम दिया गया होगा। इससे करीब 80 लाख डॉलर का लॉस बताया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 2:55 PM
नए Solana Wallet हैक में करोड़ों डॉलर की चोरी, जानिए पूरा मामला
वॉलेट प्रोवाइडर फैंटम ने कहा है कि वह दूसरी टीम के साथ मिलकर इस हैकिंग के कारणों का पता लगा रहा है।

हैकर्स ने Solana आधारित 'hot' वॉलेट्स से यूजर्स के 80 लाख डॉलर चोरी कर लिए हैं। इनमें Phantom, Slope और TrustWallet भी शामिल हैं। SOL इकोसिस्टम क्रिप्टोकरेंसी हैकर्स का नया टारगेट बना है। SOL सोलोना नेटवर्क का नेटिव टोकन है।

ब्लॉकचेन ऑडिटर्स PeckShield के मुताबिक, इस चोरी की वजह सप्लाई चेन की कमियां हो सकती हैं। 3 अगस्त की सुबह यूजर की प्राइवेट कीज (Keys) चुराकर इसे अंजाम दिया गया होगा। इससे करीब 80 लाख डॉलर का लॉस बताया जा रहा है।

यह भी पढे़ें : इस शेयर ने लिस्टिंग के बाद दिया 32000% प्रॉफिट, सिर्फ दो हफ्ते में निवेशकों को बनाया करोड़पति

अभी तक इसकी सही वजह का पता नहीं चला है, लेकिन इस हैक का असर मोबाइल यूजर्स पर पड़ा है। अगर अटैकर यूजर्स की तरफ से ट्राजेक्शंस साइन (स्टार्ट और अथॉराइज ) करने में कामयाब हो जाता है तो इस कथित सप्लाई चेन अटैक में एक ट्रस्टेड थर्ड-पार्टी सर्विस हैक हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें