दिग्गज फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) के बोर्ड ने आज 6 सितंबर को चालू वित्त वर्ष 2023 के लिए 30 रुपये के अंतरिम स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। फाइजर ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में इसकी जानकारी दी है कि आज बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी उपजॉन बिजनेस (Upjohn Business) को माइलन फार्मा (Mylan Pharmaceuticals Private Limited) को बेचने पर जो मुनाफा हुआ है, उसे शेयरधारकों के बीच स्पेशल अंतरिम डिविडेंड के रूप में बांटा जाएगा। आज इसके शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर 4,306.75 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।